एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। शिमला के चमियाना स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी (AIMSS) में आज पहली बार हिमाचल प्रदेश रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आधुनिक रोबोटिक सर्जरी यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इस तकनीक के तहत चार जटिल ऑपरेशन किए जाएंगे।
AIMSS में 29 करोड़ की लागत से स्थापित रोबोटिक सर्जरी यूनिट
AIMSS चमियाणा ने 29 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी मशीनरी स्थापित की है। इससे अब प्रदेश के मरीजों को बड़े शहरों जैसे चंडीगढ़ या दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा प्रदेश में मेडिकल सेवाओं को नई ऊँचाई देगी।
रोबोटिक सर्जरी से कौन-कौन से ऑपरेशन होंगे?
पहली बार रोबोटिक तकनीक से कुल चार ऑपरेशन होंगे:
प्रोस्टेट कैंसर
दो किडनी ट्यूमर
एक नॉन फंक्शनिंग किडनी की सर्जरी
विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख
इस सर्जरी का संचालन संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के डॉ. अनंत कुमार के मार्गदर्शन में होगा। AIMSS के डॉ. पंपोष रैना और डॉ. नवीन कौंडल भी इस तकनीक में अहम भूमिका निभाएंगे।
रोबोटिक सर्जरी क्या है?
रोबोटिक सर्जरी न्यूनतम आक्रामक शल्य चिकित्सा की अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें डॉक्टर रोबोटिक भुजाओं को कंसोल से नियंत्रित करते हैं। हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे और सटीक उपकरणों से लैस यह तकनीक ऑपरेशन को सुरक्षित, सटीक और कम दर्दनाक बनाती है। इस तकनीक से मरीजों को कम दर्द, कम रक्तस्राव और तेज़ रिकवरी का फायदा मिलेगा। छोटे चीरे और बेहतर दृश्यता की वजह से ऑपरेशन सफल होता है।
