हिमाचल में हिमकेयर कार्ड की नई व्यवस्था लागू, अब हर तिमाही में हो सकेगा रिन्यू

एआरबी टाइम्स ब्यूरो 

शिमला | हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए हिमकेयर योजना को लेकर राहत भरी खबर है। अब हिमकेयर कार्ड को साल में कभी भी रिन्यू करवाया जा सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रक्रिया में बदलाव करते हुए तिमाही आधार पर रिन्यूअल की नई व्यवस्था लागू कर दी है। नई नीति के तहत, अगर कार्ड समय पर रिन्यू नहीं होता, तो अब यह प्रत्येक वर्ष मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर में तिमाही आधार पर किया जा सकेगा। इन महीनों में एक-एक माह के लिए पोर्टल खुलेगा, जिसमें कार्ड रिन्यू या नया बनाया जा सकेगा। नई व्यवस्था जुलाई 2025 से प्रभावी हो चुकी है।

योजना से जुड़े आंकड़े
5.26 लाख से अधिक परिवार हिमकेयर योजना से लाभान्वित
एक परिवार में अधिकतम पांच सदस्य शामिल
810 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अब तक वितरित

कार्ड शुल्क कितना?

बीपीएल, मनरेगा, रेहड़ी-फड़ी वालों, अनाथ व जेल बंदियों के लिए कार्ड मुफ्त

दिव्यांग, एकल महिलाएं, मिड डे मील वर्कर, आउटसोर्स कर्मचारी: ₹365 शुल्क
अन्य पात्र वर्गों के लिए शुल्क: ₹1000

इलाज की सुविधाएं कहां-कहां?
हिमकेयर कार्ड धारकों को राज्य के 136 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ PGI चंडीगढ़ में भी इलाज की सुविधा है। इसके अलावा, निजी अस्पतालों में डायलिसिस सेवाएं भी मुफ्त प्रदान की जा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *