शिमला। हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत इस माह APL राशनकार्ड धारकों के आटे के कोटे में कटौती की गई है। APL और आयकरदाता परिवारों को अब प्रति राशनकार्ड 14 किलो की जगह 13 किलो आटा मिलेगा। इस बदलाव से लाखों उपभोक्ताओं को झटका लगा है। वहीं, सरसों का तेल और चना दाल डिपो में मिलने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। पिछले महीने भी उपभोक्ताओं को सरसों तेल उपलब्ध नहीं हो पाया था, जिससे उन्हें बाजार से महंगे दामों पर खरीदारी करनी पड़ी। इसी तरह चना दाल भी डिपुओं में उपलब्ध नहीं हो पाई। हालांकि चावल के कोटे में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रति राशनकार्ड 6 किलो चावल पूर्व की तरह मिलते रहेंगे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, प्रदेश में कुल 19,44,164 राशनकार्ड धारक हैं, जिनमें से 11,98,130 APL कार्ड हैं। APL श्रेणी में कुल 40,47,391 लाभार्थी आते हैं। दूसरी ओर, NFSA श्रेणी के अंतर्गत 7,46,034 राशनकार्ड और 28,28,651 लाभार्थी शामिल हैं। जिला नियंत्रक शिव राम राही (हमीरपुर) ने बताया कि, “APL राशनकार्ड धारकों को इस माह 13 किलो आटा मिलेगा। चावल में कोई कटौती नहीं की गई है। डिपो के माध्यम से राशन सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।” राशन की इस कटौती ने आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई पहले से ही चिंता का विषय बनी हुई है।
