एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है। राज्य चुनाव आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग के सचिव ने इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
चुनाव आयोग पंचायत और निकाय चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट का डाटाबेस उपयोग करेगा। इसी आधार पर नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
मतदाता सूची की प्रक्रिया इस प्रकार होगी:
14 अगस्त तक जिला स्तर पर पोलिंग स्टेशन की मैपिंग पूरी करनी होगी।
22 अगस्त तक ब्लॉक स्तर की मैपिंग अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
8 सितंबर तक मतदाताओं का वैरिफिकेशन किया जाएगा।
17 सितंबर तक पोलिंग बूथ की अंतिम मैपिंग की जाएगी।
19 सितंबर तक मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रिंट होगा।
20 से 26 सितंबर के बीच ग्राम सभा या नगर निकाय बैठक में ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रस्तुत की जाएगी।
27 सितंबर तक पोलिंग स्टेशन की फाइनल मैपिंग पूरी करनी होगी।
इसके बाद राज्य चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में एडिशन और डिलिशन का कार्यक्रम अलग से जारी करेगा।
