एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान की शुरुआत की। यह आयोजन वन विभाग किन्नौर, एन.सी.सी, एन.एस.एस, रोवर्स एंड रेंजर्स, इको क्लब और मेरा युवा भारत, किन्नौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
उपायुक्त ने महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को कम करने और स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण आवश्यक है।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान ने भी छात्रों को सामाजिक कल्याण और स्वच्छता अभियानों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
जिला युवा अधिकारी शुभम चन्द्रन ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। साथ ही, विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए विभिन्न पौधे वितरित किए गए और उन्हें अपने घरों या गांवों में इन पौधों की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शेर सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी डॉ. शांता कुमार समेत अनेक शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
