Kinnaur: सेब सीज़न पूर्व तैयारियाँ: उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया किन्नौर के मुख्य संपर्क मार्गों का निरीक्षण

एआरबी टाइम्स ब्यूराे

किन्नौर। जनजातीय जिला किन्नौर में आगामी सेब सीज़न के सुचारू संचालन के दृष्टिगत आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने जिला के मुख्य संपर्क मार्गों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान चौरा, नाथपा, निगुलसरी, निचार व वांगतू संपर्क मार्गों का जायज़ा लिया गया। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इन मार्गों की नियमित निगरानी करें, विशेषकर संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी और मजदूरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि बागवानों को अपनी फसलें मंडियों तक पहुंचाने में कोई कठिनाई न हो।

पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि मुख्य स्थलों पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान और लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *