एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। जिला परिषद किन्नौर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को परिषद सभागार, रिकांगपिओ में जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं, परियोजनाओं की प्रगति और क्षेत्र की जनसमस्याओं पर गहन समीक्षा की गई।
अध्यक्ष निहाल चारस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और यह सुनिश्चित करें कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक प्रभावी रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य, जल शक्ति, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, विद्युत और कृषि विभागों से संबंधित विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। परिषद सदस्यों ने अधूरे कार्यों, सड़कों की मरम्मत, पेयजल संकट, और चिकित्सकों एवं स्टाफ की कमी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे बैठक में प्रमुखता से उठाए।
बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी संजय कुमार ने किया। साथ ही पिछली बैठकों के लंबित प्रस्तावों पर भी प्रगति समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों ने अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी भी अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सहायक आयुक्त, उपायुक्त अभिषेक बरवाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, खंड विकास अधिकारी निचार प्यारे लाल नेगी व पूह के बसंत नेगी, पंचायत समिति अध्यक्ष कल्पा ललिता पंचारस और पूह की जय लक्ष्मी, तथा जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, शांता कुमार, भरत सिंह, विजेंदर कुमार, सरिता, अराधना, मीरा देवी नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
