एआरबी टाइम्स ब्यूरो
कुल्लू। केंद्र सरकार के एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के अंतर्गत कुल्लू जिला में आकांक्षा हाट कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त टोरुल एस. रवीश ने किया। यह आयोजन 2 अगस्त 2025 तक चलेगा।
इस हाट में 21 विभागों की प्रदर्शनी के साथ-साथ स्थानीय समूहों द्वारा उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, और लोकल आर्ट शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि निरमंड ब्लॉक को एस्पिरेशनल ब्लॉक के रूप में प्रदेश में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। यह कार्यक्रम उसी उपलब्धि को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है, ताकि इसमें योगदान देने वाले सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, अधिकारियों और संस्थानों का उत्साहवर्धन किया जा सके।
1 अगस्त को सम्मान समारोह में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों, अधिकारियों और वॉलंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि 2 अगस्त को इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीसी अश्विनी कुमार, सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
