Kullu: भुंतर पुल लोकार्पण: कुल्लू के विकास की दिशा में मजबूत कदम – सुंदर सिंह ठाकुर

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

कुल्लू। विधायक एवं लाड़ा अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने रविवार को व्यास नदी पर 538 लाख रुपये की लागत से निर्मित डबल लेन भुंतर पुल का लोकार्पण किया और इसे जनता को समर्पित किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में इस 40.50 मीटर लंबे पुल का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया गया है। यह पुल मणिकरण व गड़सा घाटी के लाखों लोगों के अलावा भुंतर सब्जी मंडी में आने वाले किसानों और बागवानों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

भुंतर में बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर, नदी का होगा तटीकरण
विधायक ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि भुंतर, पार्वती और व्यास नदी के संगम स्थल के कारण ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसबी से लेकर भुंतर हवाई अड्डे तक व्यास नदी के तटीकरण का कार्य प्रथम चरण में 15 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया गया है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि भुंतर को एक बड़े ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां ट्रक, जीप, और ऑटो यूनियन के लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, रामशिला से बंजार तक व्यास नदी की ट्रेसिंग की जाएगी, जिससे नदी को गहरा करके बाढ़ की आशंका को समाप्त किया जा सकेगा।

बिजली महादेव रोपवे निर्माण पर विपक्ष को घेरा
ठाकुर ने विपक्ष पर बिजली महादेव रोपवे के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता देव आस्था के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 300 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है और 100 करोड़ रुपये की मशीनरी का ऑर्डर भी हो चुका है।

उन्होंने कहा कि सरकार जिले में पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा देने के साथ स्वरोजगार के अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में अन्य स्थानों की भी पहचान की जाएगी। उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वे विकास के मुद्दे पर किसी भी मंच पर खुली बहस को तैयार हैं।

नई घोषणाएं और उपस्थिति
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीरडी से टलोगी को जोड़ने वाले एक नए पुल को स्वीकृति दी है, जबकि भूतनाथ पुल की मरम्मत के लिए अतिरिक्त राशि जारी कर दी गई है और अब वहां छोटे वाहनों की आवाजाही संभव हो चुकी है।

इस मौके पर मिल्क फेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, नगर परिषद भुंतर की अध्यक्ष रविंद्र डोगरा सहित कई पार्षद, विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *