Nirmand: रोहित ठाकुर बने मिस्टर फिटनेस आइकन, प्रदेश का नाम किया रोशन

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

निरमंड(कुल्लू)। जिला कुल्लू के निरमंड खंड की लोट पंचायत के शेगनी गांव के रोहित ठाकुर पुत्र संतोष कुमार ने मिस्टर एंड मिस नॉर्थन 2025 में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। 22 जुलाई को शिमला में आयोजित इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं।

प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और हिमाचल के प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें रोहित ठाकुर ने टॉप 9 में अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही उन्होंने मिस्टर फिटनेस आइकन और बेस्ट इन स्पीच जैसे दो प्रतिष्ठित सबटाइटल अपने नाम किए। यह उपलब्धि पहले ही प्रयास में हासिल करने वाले वे इस प्रतियोगिता के पहले प्रतिभागी बन गए हैं।

रोहित ने आयोजक समिति और विशेष रूप से मुख्य प्रबंध निदेशक अमित भाटिया का आभार प्रकट किया, जिन्होंने युवाओं को मॉडलिंग, एक्टिंग और डांसिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ऐसा मंच प्रदान किया।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में भी भाग लें, ताकि उन्हें जीवन में नए अनुभव मिल सकें। उन्होंने आकांक्षा शर्मा, रोहिनी डोगरा और रामपुर की जनता का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें सहयोग और विश्वास दिया।

साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि हर युवा को अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचानकर सकारात्मक दिशा में लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *