एआरबी टाइम्स ब्यूरो
मंडी। प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मंडी जिले में आयोजित मॉडल सोलर गांव चयन प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत महादेव के अंतर्गत आने वाला राजस्व गांव महादेव (जनगणना कोड 014326) को सर्वाधिक नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना क्षमता दर्ज करने के आधार पर मॉडल सोलर विलेज के रूप में चुना गया है। यह जानकारी परियोजना अधिकारी हिम ऊर्जा मंडी कपिल कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 7 दिसंबर 2024 से 6 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य 2000 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों—गरोडु, भौर, कनैड, डुगरांइन, धारंडा, खिलड़ा, सलापड़, जरोल, महादेव, नेर, कुम्मी, बेहना, सयोग, पंडोह और नगवांई—में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की स्थापना एवं उपयोग को बढ़ावा देना था।
चयन प्रक्रिया जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई। मॉडल सोलर विलेज के रूप में चयन होने पर महादेव गांव को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे यहां अधिक संख्या में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना की जा सकेगी।
परियोजना अधिकारी ने विश्वास जताया कि महादेव गांव की यह उपलब्धि अन्य गांवों को भी हरित ऊर्जा की दिशा में प्रेरित करेगी।
