Rampur Bushahr: तुर्की, चीन और अजरबैजान के उत्पादों के बहिष्कार की मांग

 एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी, रामपुर ने उप-मंडलाधिकारी (एसडीएम) रामपुर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की, चीन और अजरबैजान के उत्पादों का भारत में बहिष्कार किया जाए और इन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए।

रामपुर ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप दडेल ने कहा कि वर्तमान युद्ध परिस्थितियों को देखते हुए सोसायटी गहरी चिंता में है। उन्होंने कहा कि तुर्की, चीन और अजरबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, जो निंदनीय है। ऐसे में आवश्यक है कि इन देशों से आने वाले उत्पादों का बहिष्कार कर देश को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि यह बहिष्कार इन देशों के रवैये के प्रति भारत की नाराजगी का प्रतीकात्मक संदेश भी होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक भी।

इस अवसर पर सोसायटी के सचिव ओम बगैई, देशराज हुडन, चंद्र प्रकाश, अनिल, तिलक राज, दीवान लक्टू, राकेश आदि लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *