Rampur Bushahr: रामपुर योजना क्षेत्र को 660 हैक्टेयर से बढ़ाकर 3047 हैक्टेयर करने का प्रस्ताव

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। सर्किट हाउस रामपुर में आज हिमाचल प्रदेश राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं रामपुर विधायक नन्द लाल की अध्यक्षता में नगर एवं ग्राम योजना क्षेत्र की सीमाओं के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में दरशाई, कलना, दत्त नगर, कुमशू, भद्राश निरथ पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में सहायक नगर योजनाकार प्रियंका भण्डारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में रामपुर योजना क्षेत्र 660 हैक्टेयर में है, जिसे बढ़ाकर 3047 हैक्टेयर करने का प्रस्ताव है। 

अध्यक्ष नन्द लाल ने बैठक में बताया कि रामपुर योजना क्षेत्र का विस्तार आवश्यक है ताकि क्षेत्र में योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के दौरान रास्ते, सड़क, भवन के चारों ओर खाली जगह, धूप, रोशनी, मल निकासी हवा की उचित व्यवस्था, प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा, पार्किंग के लिए स्थान तथा निर्माण की मंजिलों पर नियंत्रण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सीमाओं के पुनः निर्धारण हेतु पंचायत स्तर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिया जाना है, ताकि शहरी ग्रामीण क्षेत्र को अलग-अलग चिह्नित कर योजनाएं बनाई जा सकें। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को पहले ग्राम सभा की बैठक में रखने का सुझाव दिया, जिस पर अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए जुलाई माह में अगली बैठक आयोजित करने की बात कही।

नगर एवं ग्राम योजना विभाग को निर्देश दिए गए कि वे प्रस्तावित पंचायतों की ग्राम सभाओं में जाकर योजना क्षेत्र में शामिल होने के लाभों की जानकारी दें और केवल उन्हीं क्षेत्रों को शामिल करें जहां यह वास्तव में आवश्यक हो।

सहायक नगर योजनाकार प्रियंका भण्डारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में रामपुर योजना क्षेत्र 660 हैक्टेयर में है, जिसे बढ़ाकर 3047 हैक्टेयर करने का प्रस्ताव है। इसमें रचोली, खनैरी, नगर परिषद रामपुर (कस्बा बाजार एक-दो पदमनगर और लाहसा), शिंगला, दरशाई, कलना, दत्त नगर, कुमशू, भद्राश निरथ के राजस्व मोहाल शामिल है

इस अवसर पर तहसीलदार परीक्षित कुमार, योजना अधिकारी कोमल ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता सुन्दर सिंह तथा संबंधित पंचायतों के प्रधान एवं उप-प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *