Shimla: मुख्यमंत्री सुक्खू के निर्देश: हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी सेवाओं की शुरुआत, विशेषज्ञ सर्जनों की होगी भर्ती

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को अत्याधुनिक स्तर पर पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार देर सायं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए घोषणा की कि राज्य में जल्द ही विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जनों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भर्ती नियमों का प्रस्ताव शीघ्र ही राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। ये विशेषज्ञ चिकित्सक न केवल सर्जरी करेंगे, बल्कि अन्य डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी तकनीकों का प्रशिक्षण भी देंगे। इससे प्रदेश में कुशल विशेषज्ञों की एक नई टीम तैयार होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएं।
इस दिशा में चमियाना स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर-स्पेशलिटी को एम्स दिल्ली की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यहां जल्द ही रोबोटिक सर्जरी सेवाएं शुरू होंगी। इसके अलावा, टांडा मेडिकल कॉलेज में भी रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम की स्थापना शीघ्र की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी शिमला और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भी रोबोटिक सर्जिकल मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 100 नए मेडिकल ऑफिसर तथा चमियाना में 50 नर्सों की शीघ्र नियुक्ति की जाएगी।

प्रदेश में पैरामेडिकल और तकनीकी स्टाफ की भी कमी दूर की जा रही है। सरकार ने ऑपरेशन थियेटर सहायकों का मासिक मानदेय 17,820 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया है।
इसी तरह रेडियोग्राफरों और एक्स-रे तकनीकी स्टाफ का मानदेय भी 13,100 से बढ़ाकर 25,000 रुपये किया गया है।

23 वर्षों बाद बड़ा सुधार:
मुख्यमंत्री ने बताया कि 23 वर्षों बाद पैरामेडिकल कोर्सों की सीटें बढ़ाई गई हैं।

  • IGMC शिमला में बीएससी एमएलटी, रेडियोलॉजी व ओटी टेक्नोलॉजी में सीटें 10 से बढ़ाकर 50 की गईं।

  • टांडा में इन सभी कोर्सों की सीटें 18 से बढ़ाकर 50 की गई हैं।
    इससे प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही व्यावसायिक प्रशिक्षण लेने का अवसर मिलेगा।

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, विशेष सचिव डॉ. अश्विनी कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


🟩 मुख्य बिंदु एक नजर में:

  • विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जनों की भर्ती शीघ्र

  • अटल इंस्टीट्यूट चमियाना में एम्स जैसी सुविधाएं

  • टांडा, IGMC और हमीरपुर में रोबोटिक सर्जरी सिस्टम

  • पैरामेडिकल कोर्सों में सीटें तीन गुना

  • OT सहायकों और रेडियोलॉजी स्टाफ का मानदेय 25,000

  • 100 चिकित्सा अधिकारियों और 50 नर्सों की भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *