शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तीन प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने स्कूल परिसरों में गहन तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन इस घटना से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया है।
ढली क्षेत्र के एक नामी स्कूल में, ईमेल के बाद छोटे बच्चों को टेरेस से जुड़ी सीढ़ियों पर और बड़ी कक्षाओं के छात्रों को स्कूल के बाहर सड़क पर एकत्र किया गया। बम निरोधक टीम ने पूरे स्कूल परिसर को खंगाला। जांच के बाद दोपहर लगभग 11:45 बजे सभी बच्चों को दोबारा कक्षाओं में भेजा गया। इसी तरह संजौली और कार्ट रोड क्षेत्र के दो अन्य प्रमुख स्कूलों को भी धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई। स्कूल प्रशासन की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। कुछ समय के लिए बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल रहा।
पहले भी मिल चुकी हैं बम धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई है। इससे पहले हिमाचल हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों, मुख्य सचिव कार्यालय समेत डीसी कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि इन सभी मामलों में जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस इस ईमेल की जांच में जुट गई है कि इसे किसने भेजा और इसका उद्देश्य क्या है। फिलहाल अधिकारी इस मामले में मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। बम धमकी से जुड़ी यह घटनाएं राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
