एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। हिमाचल प्रदेश राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नन्द लाल ने आज रामपुर स्थित सर्किट हाउस में आम जनता से भेंट कर जन समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग से जुड़ी कई प्रमुख समस्याएं सामने रखीं। विधायक नन्द लाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान किया जाए ताकि जनता को समयबद्ध राहत मिल सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की भलाई के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और जनहित से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याएं निडर होकर उनके समक्ष रखें ताकि प्रशासनिक स्तर पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, अधिशासी अभियंता विद्युत कुकु शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
