Shimla: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भेजे जाएंगे 10 करोड़ से अधिक राशि के दो प्रस्ताव

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला की एक महत्वपूर्ण बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें आपदा प्रबंधन से संबंधित 10.39 करोड़ रुपये से अधिक लागत के दो प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्वीकृति हेतु भेजने का निर्णय लिया गया।

पहला प्रस्ताव रोहड़ू क्षेत्र के अंतर्गत पब्बर नदी और उसकी सहायक नालों की जियो टैगिंग और बाढ़ संभावित क्षेत्रों की मैपिंग से संबंधित है। इस कार्य के लिए कुल लागत 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 500 रुपये अनुमानित की गई है। इस प्रस्ताव के तहत पब्बर के साथ लगने नालों में पानी की मौजूदा स्थिति, बाढ़ संभावित समय में पानी क्षमता, आदि के बारे में अध्ययन किया जाएगा ताकि आपदा के समय कम से कम प्रभाव आसपास के क्षेत्र में पड़े। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में संतुलित इस्तेमाल को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। बाढ़ प्रबंधन की दृष्टि से यह प्रस्ताव काफी लाभदायक रहेगा।

दूसरा प्रस्ताव शिमला शहर के महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग कार्ट रोड से अन्नाडेल तक के सड़क विस्तारीकरण से संबंधित है। इसके लिए अनुमानित लागत 8 करोड़ 55 लाख 60 हजार 312 रुपये तय की गई है। इस कार्य में प्रोटेक्शन वॉल, क्रॉस ड्रेनेज, रोड साइड ड्रेनेज, क्रैश बैरियर, और मेटलिंग जैसी संरचनात्मक सुविधाएं शामिल होंगी। यह परियोजना आपातकालीन स्थितियों में तीव्र आवागमन सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *