एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिलारू(शिमला) कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी उत्पाद को बाजार में सही मूल्य तभी मिलता है जब उसकी मार्केटिंग सही ढंग से की जाए। उन्होंने कहा कि सेब जैसे बागवानी उत्पाद की कीमत उसकी ग्रेडिंग और पैकिंग पर निर्भर करती है।
उन्होंने शिलारू में नव निर्मित कृषि उपज मंडी शिलारू का विधिवत शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस मंडी का ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 18 जून 2025 को किया गया था और अब इसे किसानों के लिए पूरी तरह चालू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस मंडी में सेब के साथ सब्जियों की भी बिक्री होगी, ताकि किसानों को सब्जियों के अच्छे दाम मिल सकें। भविष्य में मंडी को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने की योजना है ताकि किसान और खरीदार दोनों को पारदर्शी और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
प्रो. कुमार ने जानकारी दी कि मंडी में 28 दुकानें, कार्यालय, पार्किंग और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, और इसे और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त बजट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने एपीएमसी की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बोर्ड किसानों को बाजार में शोषण से बचाने का कार्य करता है।
उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विद्या स्टोक्स का सपना साकार हुआ — विधायक राठौर
विधायक ठियोग कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि यह मंडी विद्या स्टोक्स का सपना था जो अब साकार हुआ है। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए सॉइल टेस्ट लैब व ट्यूनिक गार्डन खोलने तथा मंडी को सड़क से जोड़ने की मांग की।
शिमला-किन्नौर एपीएमसी अध्यक्ष देवानंद वर्मा ने भी शेड, सफाई कर्मचारी और जल सुविधा की मांग रखते हुए मंडी को और बेहतर बनाने की बात कही।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर एसडीएम ठियोग शशांक गुप्ता, एसडीएम कुमारसैन मुकेश शर्मा, जिला परिषद सदस्य राजेश कँवर व उज्ज्वल मेहता, ग्राम पंचायत प्रधान रीता भारद्वाज सहित कई पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
