Mandi : एसपीयू में पीजी और बीएड में दाखिले के लिए पहली बार ऑनलाइन काउंसलिंग, जानें प्रक्रिया

मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) ने इस वर्ष स्नातकोत्तर (पीजी) और बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर बड़ी पहल की है। अब छात्र-छात्राओं को कॉलेजों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि एसपीयू ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस प्रक्रिया में सभी कॉलेजों की सीटें एक साथ भरी जाएंगी, जिससे अभ्यर्थियों को पारदर्शिता और सुविधा दोनों मिलेंगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट और रोस्टर प्रणाली पर आधारित होगी। अभ्यर्थी घर बैठे अपनी स्थिति (Status) ऑनलाइन देख सकेंगे और सीट कन्फर्म होने पर उन्हें ऑनलाइन ही प्रवेश पत्र (ऑफर लेटर) जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष पीजी में लगभग 25 विभिन्न विषयों की करीब 1600 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। बीएड कोर्स के लिए भी तीन चरणों में ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी। अगर इन चरणों के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो कॉलेज प्रबंधन विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अपने स्तर पर इन सीटों को भर सकेंगे। बीएड कॉलेज संचालक केवल मैनेजमेंट कोटे की सीटें ही अपने स्तर पर भर पाएंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि:
पीजी और बीएड कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई रखी गई है।
प्रथम मेरिट सूची की संभावित तिथि: 31 जुलाई।

एसपीयू प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मोहाली के एक विशेषज्ञ संस्थान को पूरी जिम्मेदारी सौंपी है, जो सभी कॉलेजों की सीटों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भरने का कार्य करेगा।

एसपीयू डीन अकादमिक अफेयर्स ने कहा, “यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय सभी पीजी कोर्सों के लिए एकीकृत ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया लागू कर रहा है, जिससे अभ्यर्थियों को बार-बार कॉलेज आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”

ये भी पढ़ें ….

Dharmshala : डीएलएड काउंसलिंग 4 से 14 अगस्त तक, शॉर्टलिस्ट हुए 3,176 अभ्यर्थी

MBBS में दिव्यांगता प्रतिशत से नहीं, मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से मिलेगा दाखिला: AMRU ने लागू किए नए नियम

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *