Una: ऊना में शुरू हुआ आंगनबाड़ी वर्करज़-हेल्परज़ यूनियन का 14वां राज्य सम्मेलन, निजीकरण व वेतन विसंगतियों के खिलाफ तेज़ संघर्ष का ऐलान

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

ऊना। हिमाचल प्रदेश आंगनबाड़ी वर्करज़ एवं हैल्परज़ यूनियन (सीटू संबद्ध) का 14वां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन ऊना में शुरू हुआ। ध्वजारोहण यूनियन की राज्याध्यक्षा नीलम जसवाल ने किया, जबकि उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष ऊषा रानी ने किया। सम्मेलन में राज्य महासचिव वीना शर्मा ने रिपोर्ट प्रस्तुत की और सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर ठाकुर ने प्रमुख संबोधन दिया।

सम्मेलन में सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, महासचिव प्रेम गौतम, उपाध्यक्ष जगतराम, कोषाध्यक्ष अजय दुलटा समेत विभिन्न नेता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने 9 जुलाई को आयोजित ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी हड़ताल को अभूतपूर्व बताते हुए कर्मियों को बधाई दी। इस हड़ताल में प्रदेशभर से 10,000 से अधिक आंगनबाड़ी कर्मियों ने भाग लिया।

सम्मेलन में केंद्र सरकार की आईसीडीएस निजीकरण नीति, बजट कटौती, पोषण ट्रैकर ऐप की तकनीकी परेशानियों व “नंद घर” योजना के माध्यम से वेदांता समूह को सौंपे जाने की आलोचना की गई। नेताओं ने चेताया कि यदि आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित नहीं किया गया तो संघर्ष और तेज़ किया जाएगा।

सम्मेलन में विभिन्न मांगें उठाईं गईं — मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण दर्जा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ग्रेच्युटी व नियमितीकरण, हरियाणा-पंजाब की तर्ज पर वेतन व भत्ते, 65 वर्ष रिटायरमेंट आयु, मोबाइल व स्टेशनरी सहायता, अतिरिक्त कार्य का डबल भुगतान, और प्री-प्राइमरी शिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *