एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रोहड़ू । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 19.11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली रोहड़ू-चिड़गांव-डोडरा क्वार सड़क परियोजना का भूमि पूजन भी किया। रामलीला मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि रोहड़ू से उनका पारिवारिक और भावनात्मक जुड़ाव रहा है, जिसकी नींव स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने रखी थी। उन्होंने कहा कि रोहड़ू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को वे अपनी प्राथमिकता मानते हैं। वर्तमान में क्षेत्र में करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उनके प्रयासों और राज्य सरकार के सहयोग से वे केंद्र से 500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लाने में सफल रहे हैं, जिससे प्रदेश के अधोसंरचना विकास को गति मिलेगी।
मेले की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि रोहड़ू मेला शिकड़ू देवता के सम्मान में सदियों से मनाया जाता है। इस अवसर पर न केवल स्थानीय व बाहरी व्यापारी भाग लेते हैं, बल्कि बाहरी कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी जनता का मन मोह लेती हैं। साथ ही पारंपरिक देव परंपराओं का निर्वहन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि रोहड़ू से चिड़गांव और डोडरा क्वार को जोड़ने वाली यह सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके चौड़ीकरण से आवागमन में सुगमता आएगी और यात्रा समय 15–20 मिनट तक कम होगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सड़क का निर्माण ठियोग-हाटकोटी सड़क जितना ही चौड़ा और मजबूत होगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस वर्ष मेले के आयोजन में विशेष बदलाव करते हुए मेला बाजार को इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम समाला में स्थानांतरित किया गया, जिससे यातायात जाम से राहत मिली और व्यवस्था बेहतर रही। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राकटा, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक चौहान, किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष सोहन लाल चौहान आदि मौजूद रहे।
