एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। भट्टाकुफर क्षेत्र में फोरलेन निर्माण के चलते प्रभावित परिवार को बड़ा राहत पैकेज मिला है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने निर्माण कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वह 5 करोड़ 61 लाख 92 हजार 048 रुपये की मुआवजा राशि तत्काल श्रिया, शौर्य और रंजना परिवार को प्रदान करे, जिनका बहुमंजिला मकान 30 जून 2025 को भूस्खलन में गिर गया था।
इस घटना के बाद 4 जुलाई 2025 को एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज शर्मा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई थी। समिति ने 18 जुलाई को रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि यह नुकसान फोरलेन निर्माण के लिए की गई पहाड़ी कटाई के कारण हुआ है।
समिति द्वारा तैयार किए गए मूल्यांकन के अनुसार:
भूमि मूल्य: ₹57,40,100
संरचना मूल्य: ₹1,65,17,336
अन्य वस्तुएं: ₹58,38,588
➡ कुल नुकसान: ₹2,80,96,024
प्रभावितों को मिलेगा दोगुना मुआवजा:
उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम, 2013 की धारा 30 के तहत प्रभावितों को 100% अतिरिक्त क्षतिपूर्ति भी दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस संवेदनशील मामले को शीघ्रता से निपटाया जाए और भुगतान की पुष्टि उपायुक्त कार्यालय को जल्द भेजी जाए।
समेज आपदा राहत कार्यों की समीक्षा: उपायुक्त ने दिए तेजी लाने के निर्देश
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने समेज क्षेत्र में बीते वर्ष आई आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। पहली बार क्षेत्र के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से सीधे फीडबैक लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विशेष राहत पैकेज 2024 के तहत सहायता कार्यों में तेजी लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मृतकों के डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए तथा सहायता में कोई देरी न हो। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लाभार्थियों को राहत राशि सुनिश्चित की जाए। पुनर्वास कार्यों में लापरवाही पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने फील्ड स्टाफ को सटीक रिपोर्टिंग कर उच्चाधिकारियों को नियमित जानकारी देने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएम ज्योति राणा, पंकज शर्मा व जिला राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
