Kinnaur: राजस्व मंत्री ने की किन्नौर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को समयबद्ध निर्माण के निर्देश

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

किन्नौर। राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

राजस्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए विभागीय जिम्मेदारी आवश्यक है। उन्होंने निर्माण कार्यों में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए ताकि अधोसंरचना विकास को गति मिले।

कैबिनेट मंत्री ने निगुलसरी वैकल्पिक सड़क मार्ग की प्रगति की समीक्षा की और इसे समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अवैध खनन, डंपिंग और स्टोन क्रशरों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए वन विभाग को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

मॉनसून के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन तैयारियों को भी प्राथमिकता देने को कहा गया ताकि आपात स्थिति में त्वरित राहत उपलब्ध हो सके। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण को कचरा प्रबंधन को प्रभावी बनाने और पार्किंग निषेध क्षेत्रों में नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा।

स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मंत्री ने निर्देश दिए कि दुर्गम क्षेत्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए और रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। उन्होंने रिकांगपिओ बाजार में आवारा कुत्तों की समस्या पर भी ध्यान देने की बात कही।

बैठक का संचालन कार्यकारी सहायक आयुक्त अभिषेक बरवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने मंत्री के समक्ष जिले में चल रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *