Kinnaur: सेब सीज़न की तैयारी को लेकर किन्नौर में बैठक आयोजित, उपायुक्त ने दिए निर्देश

एआरबी टाइम्स ब्यूरो
किन्नौर। आगामी सेब सीज़न के सुचारू संचालन के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सीज़न के दौरान फसल परिवहन, सड़क सुविधा, बीमा योजना, पंजीकरण प्रणाली एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बागवानों की सेब की फसल मंडियों तक समय पर और सुरक्षित पहुंचाई जाए, ताकि उन्हें उनके वर्ष भर की मेहनत का उचित मूल्य मिल सके। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए कि सेब सीजन से पहले सभी आवश्यक सड़क मार्गों की मरम्मत व बहाली सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने बागवानों से भी अपील की कि वे अपनी सेब की पेटियों का बीमा अवश्य करवाएं, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानों के हित में लागू की गई नई व्यवस्था — जैसे सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का प्रयोग और आढ़तियों का ऑनलाइन पंजीकरण — का सख्ती से पालन किया जाएगा। सेब की ग्रेडिंग व पैकिंग से जुड़े कर्मियों का पंजीकरण भी अनिवार्य रहेगा, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो और किसानों के साथ होने वाली किसी भी धोखाधड़ी को रोका जा सके।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग को हर समय चालू स्थिति में रखा जाएगा। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम की स्थापना, जीपीएस युक्त ट्रकों की व्यवस्था, खराब वाहनों की त्वरित रिकवरी हेतु मशीनरी तैनात करने व मालभाड़ा निर्धारण पर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

उप-निदेशक उद्यान भूपेंद्र नेगी ने बताया कि इस वर्ष जिले से लगभग 35 लाख 18 हजार 200 पेटियों का उत्पादन अनुमानित है, जिसके परिवहन हेतु करीब 11,295 ट्रकों की आवश्यकता होगी। इस कार्य के संचालन हेतु तीनों विकास खंडों में अधिकारी एवं कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी पूह नारायण सिंह चौहान, एसडीएम कल्पा अमित कल्थाईक, किनफेड, एपीएमसी, एचपीएमसी व ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *