एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। नगर परिषद क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को राजस्व विभाग, नगर परिषद, पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, जल शक्ति बोर्ड, विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग, चौधरी अड्डा, नर्सिंग मंदिर मार्ग समेत कई क्षेत्रों में अभियान चलाया।
इस दौरान कई अवैध रेहड़ी-फड़ी संचालकों को मौके से हटाया गया और नगर परिषद द्वारा नियमानुसार चालान किए गए। प्रशासन के अनुसार, अव्यवस्थित रेहड़ियों के कारण पैदल यात्रियों को भारी असुविधा हो रही थी। लगातार मिल रही जन शिकायतों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई।
अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद कुछ संचालक नियमों की अनदेखी कर रहे थे। अब यह अभियान नियमित रूप से चलेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
