एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। नगर परिषद रामपुर क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। वीरवार को राजस्व विभाग, नगर परिषद, पुलिस विभाग, एनएच, जल शक्ति बोर्ड, विद्युत विभाग और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने रामपुर शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग, चौधरी अड्डा, नर्सिंग मंदिर मार्ग आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया।
अभियान के दौरान कई अवैध रूप से रेहड़ी फड़ी वालों को मौके से हटाया , वहीं नगर परिषद ने नियमानुसार चालान भी किए। प्रशासन के अनुसार, लंबे समय से अव्यवस्थित रेहड़ियों के कारण पैदल यात्रियों को खासी दिक्कतें हो रही थीं। स्थानीय दुकानदारों और आम जनता द्वारा लगातार शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया।
नगर परिषद अधिकारियों ने बताया कि कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद कुछ रेहड़ी फड़ी संचालक नियमों को अनदेखा कर रहे थे। अब यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मुख्य बाजार में भी अभियान की तैयारी है, जहां कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें तय सीमा से बाहर तक फैलाई गई हैं।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि शहर के भीतर अवैध रेहड़ी-फड़ी और अस्थायी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। उन्होंने बताया खाने पीने की वस्तुएं बैचने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कार्यवाही करेगी। अभियान लगातार चलाया जाएगा।
