Rampur Bushahr: रामपुर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, नए प्रस्तावों और सुधारों पर बनी सहमति

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। रामपुर शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर सोमवार को उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर को और अधिक आकर्षक, साफ-सुथरा व पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने सुझाव साझा किए।

बैठक में व्यापार मंडल रामपुर के उपाध्यक्ष निशु बंसल ने शहर के मध्य नेशनल हाईवे-5 के किनारे बनी समस्याग्रस्त ड्रेनेज और पैदल फुटपाथ की स्थिति पर विशेष चिंता व्यक्त की। नगर परिषद की ओर से जानकारी दी गई कि चौधरी अड्डा, लवी मेला मैदान के मुख्य द्वार और ब्रौ पुल के समीप हाईमास्ट लाइटें लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, और एसजेवीएन से एक अतिरिक्त हाईमास्ट लाइट की मांग भी की गई है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शहर में वायु गुणवत्ता निगरानी (एयर क्वालिटी मॉनिटर) यंत्र लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं वन विभाग ने एनएच-5 के दोनों किनारों पर सजावटी व पर्यावरण अनुकूल पौधारोपण का सुझाव दिया।

एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बौद्ध मंदिर, पदम छात्र स्कूल और एनएच-5 की दीवारों पर बुशहर की सांस्कृतिक विरासत, इको टूरिज्म और अन्य प्रेरणादायक विषयों पर आधारित वॉल पेंटिंग बनाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, खोपड़ी क्षेत्र में स्थित मां महिषमर्दिनी महालक्ष्मी मंदिर के समीप एक व्यू प्वाइंट विकसित किया जाएगा, जहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बैठने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

बैठक में यह भी तय किया गया कि एक माह बाद पुनः बैठक आयोजित कर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान लूहरी, रामपुर और झाकड़ी परियोजनाओं से सहयोग की भी अपील की गई।

इस बैठक में डीटीडीओ शिमला जगदीश शर्मा, सहायक नगर योजनाकार प्रियंका भंडारी, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष निशु बंसल, सर्वहितकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष तन्मय शर्मा, भीमाकाली मंदिर ट्रस्ट से बीआर नेगी, एसजेवीएन के अधिकारी अमित कुमार, कौशल्या नेगी, धीरज गुप्ता, लेख राज, दीपक ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *