एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। सातवें वित्तायोग अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने बुधवार को पंचायत समिति सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रामपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। जबकि बैठक में उपमंडलाधिकारी रामपुर हर्ष अमेंद्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विधायक ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसें अक्सर लेट होती हैं, जिसकी उन्हें कई बार शिकायतें मिली हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए बसें तय समय पर चलाई जाएं।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसी बैठकों को गंभीरता से लें और विकास कार्यों की वास्तविक जानकारी प्रस्तुत करें। लोक निर्माण विभाग से नागाधार सड़क का एफसीए कार्य शीघ्र पूरा करने, तकलेच-खनोटू व ज्वालडा-कलेडा सड़कों की शेष औपचारिकताएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कुंगल-मुदर, गड़ासू और रुनपू-छोटा रुनपू सड़कों की डिजिटल मैपिंग और अन्य प्रक्रियाएं तेज़ करने के निर्देश दिए गए।
खनेरी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बिजली व पानी की आपूर्ति को प्राथमिकता देने की बात कही गई। ननखड़ी बस अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया परिवहन निगम द्वारा की जा रही है और इसे प्रवेश पोर्टल पर डाला जा चुका है। विधायक ने बताया कि ननखड़ी कॉलेज के लिए 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है और निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा।
एनएच-5 पर संकेत चिन्ह, रामपुर शहर में ट्रैफिक लाइट, जेब्रा क्रॉसिंग, खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेत, ब्रौनी खड्ड पर पुल, दो ओवरहेड ब्रिज और पैदल पथ निर्माण पर भी चर्चा हुई। विद्युत बोर्ड को नए मीटर लगाने और बिजली लाइनों में सुधार के निर्देश दिए गए।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश वर्मा, बीडीओ राजेंद्र नेगी, खनेरी अस्पताल के एमएस डॉ. रोशन कौंडल, जल शक्ति विभाग के एक्सईन आरएस नेगी, विद्युत बोर्ड के कुकू शर्मा, लोनिवि के शक्ति सिंह, एनएच के एसडीओ केसी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक नंद लाल ने अधिकारियों से कहा कि सेब सीजन के दौरान यातायात और मूलभूत सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय तालमेल आवश्यक है।
