Shimla: टूटूपानी में 6.69 करोड़ की लागत से बने सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हाउस का शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुठाड़ी के टूटूपानी गांव में 6 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से निर्मित सेब ग्रेडिंग एवं पैकिंग हाउस का उद्घाटन किया। यह आधुनिक सुविधा 5600 टन क्षमता की है और इसे एचपीएमसी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित बागवानी विकास परियोजना के तहत निर्मित किया गया है। इस योजना की शुरुआत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई थी और अब इसे पूरा किया गया है।

बागवानी के क्षेत्र में नई तकनीक का आगमन

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि नावर क्षेत्र सेब उत्पादन में अग्रणी है और सेब बागवानी को वैश्विक मानकों पर लाने की जरूरत है। उन्होंने यूनिवर्सल कार्टन के क्रियान्वयन को एक ऐतिहासिक निर्णय बताया, जिससे बागवानों को लाभ होगा और फसल की गुणवत्ता एवं मूल्य दोनों में सुधार होगा।

सड़क और स्वास्थ्य अधोसंरचना का विकास

ठाकुर ने बताया कि नावर क्षेत्र में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। 9.50 करोड़ रुपये की लागत से घणासीधार–खदराला सड़क को पक्का किया गया है। वहीं, टूटूपानी–नालाबन सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (चरण-4) के तहत 8.62 करोड़ रुपये से वित्तपोषण के लिए भेजा गया है। इसके अलावा, 78 लाख रुपये की लागत से एक आयुर्वेदिक उप-स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी प्रगति पर है।

नालाबन में विद्यालय भवन का उद्घाटन

कुठाड़ी पंचायत के नालाबन गांव में मंत्री ने 14.20 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि नावर क्षेत्र में कुल 15 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न स्कूल भवनों का निर्माण हो रहा है, जिनमें कुठाड़ी का वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भी शामिल है।

वन महोत्सव के तहत पौधारोपण

रोहित ठाकुर ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत टूटूपानी के वन क्षेत्र में पौधारोपण किया और देवदार का पौधा रोपित किया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ऐसे अभियानों की महत्ता को रेखांकित किया।

निर्माण कार्यों का निरीक्षण

शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ी और आयुर्वेदिक उप-स्वास्थ्य केंद्र घासनी के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *