एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत शिमला जिला में 222 आवेदनों को अनुमोदन प्रदान किया गया है। इस संबंध में जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक आज उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में योजना की प्रगति, लक्ष्यों की प्राप्ति और अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के लिए रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समय पर योजना का लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यह केंद्रीय योजना पारंपरिक उपकरणों के साथ काम करने वाले कारीगरों को प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, आधुनिक उपकरण और विपणन सहयोग प्रदान करने का कार्य करती है।
योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 3 लाख रुपये तक का उद्यम विकास ऋण 5% रियायती ब्याज दर पर प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य कौशल विकास और पारंपरिक कला शैलियों को आधुनिक तकनीक से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है।
गलत बैंक विवरण से आवेदन हो रहे अस्वीकार
उपायुक्त ने बताया कि कई आवेदन गलत बैंकिंग विवरण के कारण अस्वीकार हो जाते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे योजना में आवेदन करते समय सटीक बैंकिंग जानकारी दें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कुलवंत राय, अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कँवर सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।