Shimla: मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना: अब तक 1.63 करोड़ की सहायता, बच्चों के लिए व्यापक संरक्षण योजनाएं

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा बच्चों के समग्र विकास व सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत बच्चों को सुरक्षा, शिक्षा, पुनर्वास और बेहतर जीवन की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी बाल देखभाल संस्थानों में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे बीमार पड़ने की स्थिति में उनकी चिकित्सा देखभाल में कोई बाधा न हो। साथ ही प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत फाइल बनाई जाएगी जिसमें उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा।

जनवरी 2025 से अब तक 10 बच्चों को दत्तक माता-पिता को सौंपा गया है। वहीं बाल आश्रम टूटीकंडी व बालिका आश्रम मशोबरा के बच्चों को 2 से 14 जनवरी तक गोवा, दिल्ली, आगरा व चंडीगढ़ का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। बाल आश्रम मसली रोहड़ू का मरम्मत कार्य 25 लाख रुपये की लागत से जारी है, और हीरानगर ओवर्जवेशन होम में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला में 10 चिल्ड्रन होम, एक स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी और एक ओवर्जवेशन होम संचालित हैं, जहां वर्तमान में 399 बच्चे निवास कर रहे हैं। इनके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक 244 सामाजिक जांच रिपोर्ट और 389 केयर प्लान दर्ज किए जा चुके हैं।

सीसीआई में रह रहे बच्चों को वस्त्र, बिस्तर, भोजन व स्वच्छ पेयजल की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कौशल विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत 212 बच्चों को ब्यूटी पार्लर, बेकरी, कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया गया है। 21 जून को योग दिवस सभी सीसीआई में मनाया गया।

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत अब तक एक करोड़ 63 लाख रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की जा चुकी है, जिसमें बच्चों को त्योहार, विवाह व आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहयोग शामिल है। आफ्टर केयर स्कीम के तहत 32 बच्चों को उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण के लिए सहायता दी गई है।

इस बैठक में जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष संतोष शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *