Shimla: स्वतंत्रता दिवस की शिमला में जिला स्तर पर भव्य आयोजन की तैयारी – उपायुक्त अनुपम कश्यप

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

शिमला। स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर जिला शिमला में इस बार व्यापक स्तर पर आयोजन किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 अगस्त का समारोह जिला के 412 ग्राम पंचायतों, नगर निगम शिमला के सभी वार्डों सहित शहरी और ग्रामीण निकायों में मनाया जाएगा ताकि जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, और चिल्ड्रन ऑफ स्टेट थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के दल मार्च पास्ट में भाग लेंगे। समारोह का पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से शुरू होगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

समारोह के अंत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के प्रतीक के रूप में गुब्बारे छोड़े जाएंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कॉलेज छात्रों की भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा। प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रस्तुतियाँ प्रदेश व देश की विविध संस्कृतियों पर आधारित हों। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

शैक्षणिक संस्थानों को भी इस दिवस को धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व देशभक्ति पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सर्वश्रेष्ठ चित्र को गेयटी थिएटर के बाहर प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके अलावा स्कूल व कॉलेज स्तर पर दो श्रेणियों में ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

अंत में उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को समारोह में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस बैठक में एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएम पंकज शर्मा, ज्योति राणा, एसडीएम मंजीत शर्मा, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *