Rampur Bushahr: भारतीय मजदूर संघ रामपुर ने 70वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर की कार्यशाला में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) रामपुर इकाई ने अपना 70वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर कार्यशाला परिसर को सजाया गया और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल परिवहन संघ रामपुर के अध्यक्ष विवेक गौतम ने की, जबकि संचालन संघ के सचिव संजीव कुमार द्वारा किया गया। सचिव ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना वर्ष 1955 में भोपाल में हुई थी। लंबे संघर्ष और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए वर्ष 1999 तक यह भारत का सबसे प्रमुख श्रमिक संगठन बन गया और वर्तमान में यह विश्व का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन बन चुका है।

स्थापना दिवस की शुरुआत कार्यशाला के मुख्य द्वार पर यूनियन का झंडा फहराकर की गई। इसके बाद सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संघ के इतिहास, उद्देश्य एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने श्रमिक हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती में बीएमएस की भूमिका को सराहा।

कार्यक्रम का समापन जोशपूर्ण सामूहिक नारों और संगठन की एकता को बल देने वाले संदेशों के साथ हुआ। इस मौके पर सह सचिव रोहित कुमार, सह प्रचार सचिव राकेश, महेंद्र, हरीश कुमार, शशि पाल और जगदीश सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *