एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। सतत विकास और पारदर्शी प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए रामपुर विकास खंड की पंचायतों में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) पर आधारित एक विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप-मंडलाधिकारी नागरिक हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने की, जिसमें खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिवों और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, पारदर्शिता और जन-भागीदारी जैसे सूचकांकों के माध्यम से पंचायतों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना था। उप-मंडलाधिकारी ने बताया कि PAI के ज़रिए पंचायतों की नियमित निगरानी की जाएगी और आवश्यकता अनुसार संसाधन व तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतें अब केवल प्रशासनिक इकाइयाँ नहीं, बल्कि स्थानीय विकास के प्रमुख केंद्र बन चुकी हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि 4-5 अगस्त तक सभी पंचायतें इस इंडेक्स को और अधिक व्यवहारिक और जनोन्मुखी बनाएं।
खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, नायब तहसीलदार सुरेश नेगी, एसएमएस बागवानी संजय के. चौहान और अन्य पंचायत सचिवों ने भी बैठक में भाग लिया।
रामपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक
वहीं खंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों को लेकर भी बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित की गई। उप-मंडलाधिकारी अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा, पुलिस, नगर परिषद, लोक निर्माण, अग्निशमन, लोक संपर्क विभाग व स्थानीय शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि समारोह पद्म राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान में आयोजित होगा, जिसमें एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे और झंडारोहण के साथ परेड की सलामी लेंगे।
हिमाचल पुलिस, वन विभाग, एनसीसी और स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राएं परेड में भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
