मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दौरान होमगार्ड के जवानों ने राहत योद्धाओं की तरह कार्य किया। कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार और प्लाटून कमांडर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में 25 जवानों की टीम ने 3 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सड़क संपर्क से कटे गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाई।
जवानों ने सुराह, जंजैहली, रूसाड़, पांडवशीला, चयुणी, राहकोट, बलैंडा, भदरेच, भरेड़, करसोनी, शिल्ली, वुखलौड़, नलौहटी, पखरैर और डेजी जैसे दुर्गम गांवों में पीठ पर सामान ढोकर 129 राशन किट, 20 हाईजीन किट, 18 मेडिकल किट और 12 तिरपाल ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंचाए।
सबसे कठिन इलाकों में शामिल करसोनी तक 20 किलोमीटर और चयुणी गांव तक 18 किलोमीटर का एकतरफा पैदल रास्ता पार करना पड़ा, जहां सड़कें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। जवानों ने रैनगलु हैलीपैड से थुनाग और बगस्याड से थुनाग तक राहत सामग्री भी पैदल ढोई।
कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार ने बताया कि जब तक सड़कें बहाल नहीं होतीं, राहत पहुंचाने का यह कार्य लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सेवा न केवल साहस और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि आपदा के समय प्रशासन और जनता के बीच विश्वास का पुल भी है।
