Nirmand: श्रीखंड यात्रा मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान शुरू, हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन की टीम को रवाना किया गया

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

निरमंड(कुल्लू)। श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग की स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 19 से 23 जुलाई तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का जिम्मा हिमालयन ट्राइब फाउंडेशन के स्वयंसेवकों को सौंपा गया है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने फाउंडेशन की 30 सदस्यीय टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस पहल की जानकारी दी।

एसडीएम ने बताया कि यह अभियान कुल्लू उपायुक्त एवं श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्षा तोरुल एस. रवीश के निर्देशानुसार संचालित हो रहा है। अभियान के दौरान फाउंडेशन की टीम यात्रा मार्ग पर फैले कचरे को एकत्र करेगी और उसे पर्यावरण हितैषी तरीके से निपटाएगी।

मनमोहन सिंह ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग एक संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र में स्थित है, इसलिए इसकी स्वच्छता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन इस अभियान में फाउंडेशन को पूर्ण सहयोग देगा।

उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वे मार्ग पर कचरा न फैलाएं, एकल-उपयोग प्लास्टिक से परहेज करें, और कूड़ा उचित स्थान पर डालें। यह अभियान न केवल मार्ग को स्वच्छ रखेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों और पर्यटकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, फाउंडेशन के पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *