एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। मंडी में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए डंसा पंचायत ने एक प्रेरणादायक और संवेदनशील कदम उठाया है। पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल और स्कूली बच्चों के संयुक्त प्रयास से ₹17,100 की राशि एकत्र की गई, जिसे एक चेक के रूप में एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह को सौंपा गया। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दी गई है।
डंसा पंचायत के प्रधान देश राज हुड्डन ने बताया कि पंचायत सदैव सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रही है। मंडी की त्रासदी में कई परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है और यह छोटी-सी सहायता उनके घावों पर मरहम का कार्य कर सके, इसी भावना से यह प्रयास किया गया।
एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने पंचायत के इस संवेदनशील और सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन समय में समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर देश राज हुड्डन के साथ निधि ठाकुर, पलक मेहता और अनुष्का मेहता भी उपस्थित रहीं।
