Rampur Bushahr: भाजपा मंडल ननखड़ी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत करांगला में किया पौधरोपण

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। भाजपा मंडल ननखड़ी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत करांगला में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में हिमकोफेड के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कौल नेगी, भाजपा ननखड़ी मंडलाध्यक्ष जिया लाल, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कौल नेगी ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देशभर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को अपने मां के नाम पर पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना है। इससे मां की स्मृति भी सजीव बनी रहेगी और पर्यावरण को भी स्थायित्व मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने माता के नाम पर एक पौधा लगाए और उसका संरक्षण करे, तो यह समाज में हरियाली और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में एक बड़ा कदम साबित होगा। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कौल नेगी ने यह भी कहा कि जिस प्रकार धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है और प्राकृतिक आपदाएं बढ़ती जा रही हैं, वह प्रकृति के साथ की गई मानवजनित छेड़छाड़ का परिणाम है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय यही है कि जंगलों को हरा-भरा बनाया जाए।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री राजेंद्र ठाकुर, प्रधान करांगला निशा भगेट, युवा मोर्चा पदाधिकारी लक्की शर्मा, संजीव कुमार, नरेंद्र शर्मा, बूथ अध्यक्ष प्रकाश चंद, पलस राम समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *