एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर ग्राम केंद्र कलेडा में स्थित झेवटी बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं महिला मंडल द्वारा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि भाजपा मंडल रामपुर के मंडलाध्यक्ष नरेश चौहान ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अभियान का उद्देश्य मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान व समर्पण के भाव को जनमानस से जोड़ना था। पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा करने और भावनात्मक जुड़ाव को प्रकट करने वाला यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और समृद्ध भविष्य की नींव रखने की दिशा में उठाया गया कदम है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौल सिंह नेगी ने कहा:
“माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं। जब हम एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाते हैं, तो हम केवल हरियाली नहीं बढ़ा रहे, बल्कि माँ के प्रति अपनी भावनाओं और जिम्मेदारी को भी स्थायी रूप दे रहे हैं।“
इस अवसर पर भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से महामंत्री दिनेश खमराल, महामंत्री राम मूर्ती, प्रोमिला महेता, गीता राम, बलवीर, रुद्रा कायत, मोहन लाल और संतोष शामिल रहे।
कार्यक्रम का समापन “पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ” के प्रेरणादायक नारे के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।