एआरबी टाइम्स ब्यूरो
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन से मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे तीन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सामग्री राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से मंडी जिला प्रशासन को भेजी जा रही है, ताकि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।
इन ट्रकों में कुल 540 कंबल, 500 तिरपाल शीट, 20 बक्से कपड़े, रसोई सेट, बाल्टियां और अन्य आवश्यक घरेलू सामान शामिल हैं।
राज्यपाल ने थुनाग व आसपास के क्षेत्रों में हुई क्षति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भूस्खलन, सड़कों की टूट-फूट और अचानक आई बाढ़ के कारण क्षेत्र का संपर्क बाधित हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन, सशस्त्र बलों, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की राहत-बचाव कार्यों में तत्परता की सराहना की।
उन्होंने स्थानीय लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग करने और राहत कार्यों में बाधा न डालने की अपील की। राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय लोगों की भौगोलिक जानकारी से राहत पहुंचाने में काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने बताया कि वह उचित समय पर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलकर हालात का जायजा लेंगे।
राज्यपाल शुक्ल ने भरोसा दिलाया कि रेडक्रॉस के माध्यम से राहत प्रयास लगातार जारी रहेंगे, और आवश्यकता पड़ने पर अन्य माध्यमों से भी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने बारिश के मौसम में सतर्कता बरतने और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं पर चिंता जाहिर करते हुए नागरिकों के बीच पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने और सतत विकास की रणनीति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा भी उपस्थित रहे।