Rampur Bushahr: वन मंडल रामपुर की रैपिड रेस्क्यू टीम को मिला राज्यस्तरीय सम्मान

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा विश्व सर्प दिवस के उपलक्ष्य में एक राज्यस्तरीय ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधान मुख्य वन संरक्षक आईएफएस समीर रस्तोगी ने की। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न वन मंडलों की रैपिड रेस्क्यू टीमों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए डिजिटल प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम में रामपुर वन मंडल की रैपिड रेस्क्यू टीम को भी सम्मानित किया गया। उप अरण्यपाल गुरहर्ष ने बताया कि यह टीम वर्ष 2018 में गठित की गई थी और तब से अब तक यह 78 सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर चुकी है। इन अभियानों में जंगली जानवरों, पक्षियों और सरीसृपों को सुरक्षित बचाया गया है।

टीम का नेतृत्व सीनियर वन रक्षक ललित भारती कर रहे हैं, जबकि अन्य सदस्यों में उदय सिंह, तारा चंद, भोला सिंह, सरजीत कुमार, लक्ष्मण सिंह और संजीव कुमार शामिल हैं। ये सभी सदस्य वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सतत तत्पर रहते हैं और मौके पर तुरंत पहुँचकर कार्रवाई करते हैं।

इस उपलब्धि के लिए रामपुर वन मंडल की टीम की सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *