एआरबी टाइम्स ब्यूरो
शिमला। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) संजौली इकाई द्वारा “इनिशिएटिव” अभियान (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट – SFD) के अंतर्गत ढिंगू माता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
इस दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही, स्थानीय श्रद्धालुओं और आमजन को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जन-जागरूकता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में अपना सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वच्छता तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके माध्यम से मानसिक और सामाजिक चेतना को भी जागृत करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प भी लिया कि भविष्य में ऐसे अभियानों के ज़रिये समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
इस अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। उन्होंने अन्य नागरिकों से भी ऐसे अभियानों में जुड़ने का आह्वान किया।
