एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। डॉ. बी.आर. अंबेडकर संगठन 12/20 देवठी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत रानू धार में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष कृपाराम ने की। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के प्रवक्ता अमर देशटा (कॉमर्स) ने युवाओं को पर्यावरण के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में संगठन के सक्रिय सदस्य दीपू राठौर, लवली, विपिन, मुकेश, आदित्य, आयुष, रमन और कृष ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। साथ ही संगठन के कोषाध्यक्ष हरबंस भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। पौधारोपण के इस सफल आयोजन पर अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी प्रकार पर्यावरण हितैषी कार्यों में भागीदारी की अपील की।
