एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर। रामपुर विकास खंड की सभी 37 पंचायतों की वनाधिकार समितियों के सदस्यों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा। यह कार्यशाला जी.बी. पन्त राजकीय महाविद्यालय रामपुर के सभागार में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए उप-मण्डलाधिकारी (नागरिक) रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि कार्यशाला में वनाधिकार अधिनियम 2006 से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। इसमें रामपुर विकास खंड की 37 ग्राम पंचायतों में गठित वनाधिकार समितियों के प्रधान और सचिव, संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव, तथा किसान-बागवान यूनियन रामपुर के अध्यक्ष बिहारी सेवगी भी भाग लेंगे।
