Rampur Bushahr: स्लैब पुल निर्माण की मांग को लेकर देवठी के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत देवठी के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रामपुर से मिलने पहुंचा। ग्रामीणों ने बाहलीधार-जुआ डिबरी सड़क मार्ग पर जुआ खड्‌ड के ऊपर स्लैब पुल के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। हालांकि अधिशासी अभियंता शिमला दौरे पर थे, जिस कारण ग्रामीणों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने विभाग के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में इस स्थान पर लगाए गए कल्वर्ट अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बरसात के मौसम में जुआ खड्‌ड में पानी का बहाव इतना अधिक हो जाता है कि सारा पानी सड़क पर आकर ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे सड़क टूट-फूट जाती है और आसपास के खेतों को भी नुकसान पहुंचता है।

इस मार्ग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवठी और अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव डिबरी के छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग प्रतिदिन गुजरते हैं। बरसात में उन्हें जान जोखिम में डालकर खड्‌ड पार करनी पड़ती है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे दोबारा विभागीय अधिकारियों से मिलकर अपनी मांग को मजबूती से दोहराएंगे। उन्होंने इसे जनहित का मुद्दा बताते हुए स्थायी समाधान की मांग की।

इस अवसर पर संजय कायथ, अनिल चौहान, सोहन सिंह, मस्त राम, मागू राम, हीरा लाल, कुंदन सिंह, अमर सिंह, लोभा राम और बीर सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *