प्रगति सीएलएफ की प्रधान रर्मिला देवी तो उड़ान सीएलएफ की प्रधान बनी उर्मिला देवी

 

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

निरमंड खंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दो संकुल स्तरीय संगठन का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्नेहा शर्मा एमआईएस कार्यालय सहायक और एमई प्रवीन ठाकुर ने की। इसमें गढ़ेज, बाहवा, ब्रौ, पोशना, जगातखाना, सरगा, बखन, कुशवा, अरसू, बड़ीधार, निशानी, त्वार, भालसी, शिशवी, घाटू, बाड़ी आदि 16 पंचायतों के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें दो संकूल का गठन किया गया। जिसमें प्रगति सीएलएफ का रर्मिला देवी और सचिव रक्षा को चुना गया, जबकि उड़ान सीएलएफ में प्रधान उर्मिला देवी और सचिव पुष्पा देवी को सर्वसम्मति से चुना गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *