एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। किसान कांग्रेस रामपुर बुशहर की एक विशेष बैठक आज रामपुर में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता किसान सभा रामपुर बुशहर के अध्यक्ष राकेश साहनी ने की। इस अवसर पर जिला शिमला किसान कांग्रेस की अध्यक्षा ममता ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। बैठक में किसान सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की लगभग शत-प्रतिशत उपस्थिति रही।
बैठक में अध्यक्ष साहनी ने कहा कि आने वाले समय में बुशहर क्षेत्र के सभी किसानों को किसान सभा से जोड़ा जाएगा और हर गांव में ग्राम किसान कमेटियों का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सभा किसानों के बीमा, आवासीय पट्टों सहित अन्य मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी।
उन्होंने केंद्र सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सरकार किसानों को दोगुनी आमदनी देने की बात कर सत्ता में आई थी, लेकिन आज किसान, मजदूर और बेरोजगार सबसे अधिक पीड़ित हैं।” उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब किसानों को संगठित होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा।
बैठक में हिमाचल ओबीसी सेल के उपाध्यक्ष उमेश आर्या, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्र खूँद, किसान सेल के सचिव जय सिंह ठाकुर, प्रवीण मेहता, हिम्मत ठाकुर, दुर्गा देव, कृष्ण माजतु, सोढ़ी राम, रमेश मेहता, मनक राज, चंद्र मोहन व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
