Dharamshala: भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, निर्णायक कार्रवाई करेगा: जयराम ठाकुर

एआरबी टाइम्स ब्यूरो

धर्मशाला। धर्मशाला में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, इसे केवल अस्थायी रूप से रोका गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब वह केवल प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के मुख्य लक्ष्य निम्न थे:

  1. आतंकी ठिकानों का सफाया

  2. आतंकवादियों को खत्म करना

  3. आतंकी संरचनाओं को जमींदोज करना

  4. नागरिकों को कोई क्षति पहुँचे

  5. पाकिस्तान की सेना पर हमला हो, क्योंकि यह लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ़ थी

9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, पाकिस्तान के भीतर घुसकर कार्रवाई

जयराम ठाकुर ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए — जिनमें से 5 पाक अधिकृत कश्मीर में और 4 पाकिस्तान के भीतर थे। भारत ने पहली बार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घुसकर कार्रवाई की।

लक्ष्य:

  • लश्कर-ए-तैयबा

  • जैश-ए-मोहम्मद

  • हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने

पाकिस्तान के भीतर 100 किमी तक घुसकर भारत की कार्रवाई

भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के भीतर 100 किलोमीटर तक घुसकर कार्रवाई की, जहाँ अमेरिकी ड्रोन भी नहीं पहुँच पाएइस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए

 प्रमुख मारे गए आतंकवादी:

  1. मुदस्सर कादियान उर्फ अब्बू जुंदाल (LET)

  2. हाफिज मोहम्मद जमील (JEM)

  3. मसूद अजहर का साला

  4. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी

  5. आईसी-814 हाइजैकिंग का आरोपी खालिद उर्फ अब्बू अक्का खालिद (LET)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *