Himachal News: IIT की मदद से बनेंगे टनल और ब्रिज, सड़कें होंगी मजबूत; गडकरी का भरोसा

नई दिल्ली/ शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़कों की मरम्मत और टनल-ब्रिज निर्माण कार्यों को लेकर जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर राज्य में आई आपदा और उससे हुए नुकसान पर विस्तृत चर्चा की। हर्ष महाजन ने बताया कि हिमाचल में भारी बारिश, भूस्खलन और आपदा से बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान हुआ है, जिसे शीघ्रता से ठीक करने की आवश्यकता है। इस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भरोसा दिलाया कि हिमाचल में आधुनिक तकनीक से टनल और ब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे लंबे समय तक सड़कों की स्थिरता बनी रहे।

गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के पंडोह में एक नई टनल को स्वीकृति दी गई है और उस पर काम जल्द शुरू होगा। इसके अलावा IIT रुड़की और अन्य तकनीकी संस्थाओं को टनल और ब्रिज डिजाइनिंग व रीडिजाइन के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में NHAI की कार्यशैली में बड़ा बदलाव आएगा और हिमाचल में सड़क निर्माण में नई तकनीक और मशीनों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही, जितना भी नुकसान हुआ है, उसकी मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

💰 केंद्र सरकार से आपदा राहत में मिले 2006 करोड़ रुपये
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया कि उन्होंने आपदा राहत के तहत हिमाचल को त्वरित सहायता दी। साल 2023 की आपदाओं (बाढ़, भूस्खलन, बादल फटने) के लिए 2006.40 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को मंजूरी दी गई है। 7 जुलाई को पहली किस्त के रूप में 451.44 करोड़ रुपये भी जारी किए जा चुके हैं। महाजन ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि केंद्र से मिले पैसों का सदुपयोग हो और इसे प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *