
एआरबी टाइम्स ब्यूरो
रामपुर बुशहर। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने हाल ही में गानवी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और मौके पर जाकर लोगों के हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनका दुःख-दर्द साझा किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
नेगी ने कहा कि बीते दिन क्षेत्र में बादल फटने से गानवी खड्ड में भयावह बाढ़ आ गई, जिससे गानवी बाजार में भारी तबाही हुई। लगभग 50 परिवारों के मकानों, दुकानों और शेडों में मलबा व गाद भरने से व्यापक नुकसान हुआ है। इसके अलावा, कुट और क्याओं पंचायतों को जोड़ने वाला पुल भी ध्वस्त हो चुका है, जिससे आवाजाही में भारी बाधा उत्पन्न हो गई है।
कौल नेगी ने सरकार से प्रमुख मांगें उठाईं:
-
गानवी को डेंजर जोन घोषित किया जाए।
-
जिनके घर मलबे से प्रभावित हैं या बेघर हो चुके हैं, उन्हें अस्थाई रूप से सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किया जाए।
-
उनके लिए ठहरने की उचित व्यवस्था और खाद्य सामग्री की तत्काल आपूर्ति हो।
-
कुट-क्याओं को जोड़ने वाला पुल शीघ्र पुनः स्थापित किया जाए।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू किए जाएं और प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तुरंत बहाल की जाएं।
कौल नेगी ने कहा, “इस दुःखद घड़ी में हम आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।“
उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे नदी-नालों से दूर रहें, अफवाहों से बचें और प्रशासन के आदेशों का पालन करें।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सराहन महेंद्र जैन, रामपुर मंडल अध्यक्ष नरेश चौहान, बीडीसी उपाध्यक्ष रूपेश्वर, गोपाल बंसल, दीवान लक्तु, दिनेश खमराल, विजय शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
